नयी दिल्ली | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) तथा भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों की रणनीति तथा विभिन्न मुद्दों पर विचार विर्मश करने के लिए हरियाणा के सुरज कुण्ड में वीरवार से जुटे हुए है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के शनिवार को इस ‘चिंतन बैठक’ में शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक औपचारिक रूप से शामिल होने की बजाय आरएसएस तथा भाजपा के इन नेताओं के लिए अपने आवास पर रात्रि भोज का आयोजन कर सकते हैं।
बैठक में आरएसएस के प्रमुख नेताओं में सुरेश भैय्याजी जोशी, गोपाल कृष्ण भाग ले रहे है। इसके अलावा संघ के कई प्रचारक भी इसमें मौजूद है। गत मई में भी आरएसएस और भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी।