जयपुर | राजस्थान में ईद का त्योंहार पूरे पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में जौहरी बाजार स्थित मस्जिद एवं ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने नमाज अता की और अमन चैन की दुआ मांगी तथा एक दूसरे के गले लग कर ईद की बधाई दी।
इससे पहले रात को ईद का चांद दिखाई देते ही मुस्लिम लोगों में खुशी और हर्ष की लहर दौड़ गयी। ईद की खरीदारी के लिए शहर के प्रमुख बाजार अलसुबह तक खुले रहे। बड़ी संख्या में लोग ईद की खरीदारी के लिए परिवार सहित दुकानों पर पहुंचे। इस अवसर पर हिन्दु लोगों ने भी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी।
उधर उदयपुर संवाददाता के अनुसार संभाग में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के प्रवक्ता जहीरूद्धीन ने बताया कि इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अता की। चेतक सर्किल स्थित पलटन मस्जिद में भी हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने नमाज अता की।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर अहम चैन एवं खुशहाली की दुहाएं मांगी। ईद पर्व पर घरों में मिठाईयां बनाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। प्रदेश के अन्य शहरों कोटा,अजमेर,अलवर,जोधपुर ,दौसा ,सीकर,झुंझुनूं में ईद का त्योंहार मनाया जा रहा है।