टेक कंपनी हुआवई ने इस साल आयोजित हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस के मंच से अपना दमदार टैबलेट मीडियापैड एम5 को पस्तुत किया गया था। 5,100एमएएच बैटरी और 8.40-इंच की बड़ी डिसप्ले से लैस इस स्मार्टडिवाईस को यूजर्स द्वारा काफी पसन्द किया गया था। इस टैबलेट की सफलता के बाद हुआवई सीरीज़ में एक और नया स्मार्टडिवाईस को जोड़ने की तैयारी कर रही है। एक लीक में हुआवई मीडियापैड एम5 के बाद एक और टैबलेट मीडियापैड सी5 सामनें आ गया है।
huawei mediapad c5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह डिवाईस 1200 x 1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 8-इंच की बड़ी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।
2.यह 1.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर रन करेगा।
3.हुआवई इस टैबलेट को 3जीबी रैम या 4जीबी रैम के साथ पेश करेगी और फोन में 64जीबी तथा 128जीबी की इंटरनेट स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
4.कंपनी इस टैबलेट को एंडरॉयड नुगट पर पेश कर सकती है
हुआवई के इस टैबलेट को लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह टैबलेट कब तक अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में कदम रखेगा तथा इसकी कीमत क्या होगी इसके लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर हुआवई की घोषणा तक मीडियापैड सी5 की स्पेसिफिकेशन्स को भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता।