Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना
होम Madhya Pradesh Bhopal आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना

आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना

0
आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना
आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना
आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना
आलोक संजर ने शुरू की यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग योजना

भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सांसद आलोक संजर ने ‘आलोक प्रतिज्ञा’ सांसद शिक्षा योजना शुरू की है। इस योजना में 50 मेधावी विद्यार्थियों को दिल्ली और 50 को भोपाल में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दिलवायी जायेगी।

प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज समन्वय भवन में इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि संभवत: यह देश की पहली योजना होगी, जिसमें सांसद ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। यह अनूठी और अनुकरणीय योजना है।

गुप्ता ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना और संबल योजना के बारे में भी जानकारी दी। सांसद संजर ने कहा कि असफलता से मात्र ‘अ’ को हटाना है, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन प्रतिज्ञा कोचिंग के माध्यम से किया जायेगा।
इस मौके पर यूपीएससी-2017 में हिन्दी मीडियम से टाॅपर रहे श्री अनिरुद्ध कुमार और कोचिंग संचालक भी उपस्थित थे।