अजमेर | सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक समझा जाने वाला राजस्थान सरकार का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स आर.एस.सी.आई.टी. परीक्षा , 2017 के डिप्लोमा प्रमाण पत्र छह महीने बाद भी अभी तक जारी नहीं होने से परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में है।
कोटा स्थित वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 26 नवंबर 2017 को आर.एस.सी.आई.टी.की परीक्षा (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम भी समय रहते दिसंबर माह के पहले हफ्ते में ही जारी कर दिया गया। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से उन परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो डिप्लोमा कोर्स के बूते सरकारी नौकरी में जाना चाहते है।