नयी दिल्ली । कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केन्द्र सरकार पर जम्मू कश्मीर को बर्बाद और तबाह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस गठबंधन का यही हश्र होना था, पार्टी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया।
भाजपा के जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन से हटने की घोषणा के बाद कांग्रेस महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले तीन साल में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार ने जम्मू कश्मीर को तबाह और बर्बाद कर दिया और हमें खुशी है कि केन्द्र ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस दौरान राज्य में राजनीति और विकास पटरी से उतर गया था।
श्री आजाद ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार राज्य को बर्बाद कर सारा गुनाह पीडीपी पर थोप कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। इस सवाल पर कि क्या अब कांग्रेस राज्य में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनायेगी उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता।