Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़
होम Sports Cricket इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़

इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़

0
इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़
इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़
इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़
इंग्लैंड के रिकार्ड स्कोर के बाद आस्ट्रेलिया से 3-0 कब्जाई सीरीज़

नॉटिंघम । जॉनी बेयरस्टो(139) और एलेक्स हेल्स(147 रन) की शतकीय पारियों से इंग्लैंड ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तीसरे मैच में 242 रन से पराजित कर दिया जो उसकी इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज़ से भी सबसे बड़ी जीत है।

मेजबान इंग्लैंड ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त भी कायम कर ली है। इंग्लैंड ने मंगलवार रात यहां तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के मौके का भरपूर फायदा उठाया और निर्धारित 50 ओवर की पारी में छह विकेट पर 481 रन का पुरूष क्रिकेट वनडे का विश्व रिकार्ड स्कोर बना डाला। पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में पहले ही पस्त आस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवर में 239 रन पर आल आउट हो गयी।

इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले नॉटिंघम में ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे। इंग्लैंड हालांकि मामूली अंतर से न्यूजीलैंड की महिला टीम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया जिसने इस महीने आठ तारीख को आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाये थे।

बेयरस्टो ने मात्र 92 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 139 रन बनाये जबकि हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 147 रन ठोके। ओपनर जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 67 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने मात्र नौ ओवर में 100 रन लुटाये और कोई विकेट नहीं ले सके जबकि जेई रिचर्डसन ने 10 ओवर में 92 रन लुटाकर तीन विकेट लिये।