अजमेर । राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आस्ताना शरीफ के पीछे झालरे पर बने फिल्टर प्लांट में आज शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग लगने के साथ ही क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया और तत्काल दरगाह कमेटी कर्मचारियों, दरगाह थाना पुलिस एव खादिम समुदाय ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने व जायरीनो को हटाने का काम शुरू किया। दरगाह कमेटी आग लगने के कारणों की जांच करने में जुट गई है।
झालरा एक ऐसा छोटा तालाब है जहाँ से दरगाह के क्षेत्र में पानी वितरित किया जाता है साथ ही पास के कुंड में भरे पानी को जायरीन वजू के लिए भी इस्तेमाल करते है। आज से ख्वाजा साहब के गुरु उस्मान हारुनी के शुरू हुए उर्स को देखते हुए दरगाह में जायरीनो की आवक बढ़ने से झालरा क्षेत्र में भी व्यापक चहल पहल रही लेकिन आग की चपेट में किसी के नहीं आने से सभी ने चैन की सांस ली।