Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल एक टेस्ट के लिए निलंबित
होम Breaking श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल एक टेस्ट के लिए निलंबित

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल एक टेस्ट के लिए निलंबित

0
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल एक टेस्ट के लिए निलंबित
Sri Lanka captain Dinesh Chandimal suspended for one Test
Sri Lanka captain Dinesh Chandimal suspended for one Test

ग्रॉस आइलेट। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल को गेंद के साथ छेड़छाड़ के लिए दोषी पाया गया है और उन्हें एक टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया है। चांडीमल को एक टेस्ट के लिए निलंबित किए जाने के साथ साथ दो डिमेरिट अंक और 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

चांडीमल अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रा रहा जिसमें यह विवाद हुआ।

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने दूसरा टेस्ट समाप्त हो जाने के बाद इस मामले में सुनवाई की और चांडीमल को दोषी करार दिया। मैदानी अम्पायरों अलीम डार और इयान गोल्ड तथा तीसरे अम्पायर रिचर्ड केटलबोरो ने शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने के बाद चांडीमल पर गेंद की शक्ल बिगाड़ने का आरोप लगाया था।

मैच अधिकारियों ने टीवी फुटेज में पाया था कि चांडीमल ने अपनी बाएं पॉकेट से कोई चीज निकली और उसे अपने मुंह में रखा। उन्होंने फिर इस चीज को गेंद पर लगाया जिसे अम्पायरों ने गेंद की शक्ल बिगाड़ने के प्रयास के रूप में देखा।

चांडीमल ने तब खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने अपने टीम प्रबंधन और अन्य मैच अधिकारियों के साथ सुनवाई में हिस्सा लिया जिसमें प्रमाण के तौर पर वीडियो रखे गए। श्रीलंकाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुंह से कुछ निकालकर गेंद पर लगाया था लेकिन उन्हें याद नहीं कि यह क्या चीज थी।