नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दी बधाई के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। कोविंद तीन देशोंं की यात्रा के दूसरे चरण में अाज सूरीनाम में हैं और उन्होंने वहीं एक याेग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कोविंद ने एक टवीट् कर कहा“ अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस के मौके पर विश्व में याेग करने वाले वाले सभी लोगों को बधाई। योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है लेकिन यह केवल भारत तक ही सीमित नहीं है और समूची मानवता की अमूर्त धरोहर है। आप जहां कहीं भी हों , मैं आपको याेग पद्वति के बारे में जानने और इसे करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”
मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि याेग पूरे विश्व को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि याेग ने विश्व को बीमारियों से मुक्त होकर उत्तम स्वास्थ्य की ओर जाने का रास्ता दिखाया है और याेग पद्वति लाेगों को आपस में जोड़ती है, उन्हें अापस में समाहित करती है।