Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्वकप फुटबॉल : ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-1 के ड्रा पर रोका
होम Breaking विश्वकप फुटबॉल : ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-1 के ड्रा पर रोका

विश्वकप फुटबॉल : ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-1 के ड्रा पर रोका

0
विश्वकप फुटबॉल : ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-1 के ड्रा पर रोका
FIFA World Cup 2018 : Australia and Denmark draw 1-1 in group C
FIFA World Cup 2018 : Australia and Denmark  draw 1-1 in group C
FIFA World Cup 2018 : Australia and Denmark draw 1-1 in group C

समारा। ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मजबूत डेनमार्क को फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी मुकाबले में गुरूवार को 1-1 के ड्रा पर रोक दिया।

आस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि डेनमार्क ने पेरू के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ तीन अंक हासिल किये थे। इस ड्रा से दोनों टीमों ने अंक बांट लिए। डेनमार्क के अब दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खाते में इतने ही मैचों से एक अंक है।

इस ड्रा के बाद डेनमार्क को वर्ष 2002 के बाद पहली बार अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम मैच में पूर्व चैंपियन फ्रांस की कड़ी चुनौती का इन्तजार करना होगा जबकि अपने पांचवें विश्वकप में खेल रही आस्ट्रेलिया को अपने इतिहास में दूसरी बार अंतिम-16 के लिये क्वालीफाई करने के लिये अंतिम मैच में पेरू को हराना होगा और अन्य टीमों के परिणामों को भी देखना होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने इस ड्रा से अपने लिए उम्मीदें कायम रखी हैं। डेनमार्क को भी अपना अंतिम मैच जीतना होगा तभी वह नॉकऑउट में पहुंच पायेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया यदि आखिरी मैच में पेरू को हरा देता है तो उसके लिए उम्मीदें बन जाएंगी लेकिन फिर उसे यह उम्मीद करनी होगी कि डेनमार्क को फ्रांस से पराजय मिल जाए।

क्रिस्टियन एरिक्सन ने सातवें मिनट में गोल कर डेनमार्क को आगे किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 वें मिनट में मिली पेनल्टी पर माइल जेडीनेक के गोल से बराबरी हासिल कर ली। पहला हाफ 1-1 से बराबर रहने के बाद दोनों टीमें दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रा समाप्त हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेडीनेक का विश्व कप में पेनल्टी पर यह दूसरा गोल था जिसने उनकी टीम को अभी मुकाबले में जिंदा रखा है। इससे पहले मैच के सातवें मिनट में निकोलई जोर्गेंसन के शानदार पास पर एरिक्सन ने डेनमार्क को बढ़त दिलाई थी।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के पास मौके थे लेकिन वे उन्हें भुना नहीं पाई। डेनमार्क को इस ड्रा के लिए अपने गोलकीपर केस्पर शेमिशेल का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने डेनियल अरजानी और मैथ्यू लेकी के अंतिम मिनटों में दो शानदार प्रयासों को बेकार कर दिया।