जकार्ता। इंडोनेशिया की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने वाले एक धर्मगुरु को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई गई है।
अमान अब्दुर्रहमान (46) को जेम्मा अंशारुत दौला (जेएडी) का वैचारिक नेता माना जाता है। यह संगठन इंडोनेशिया में आईएस का समर्थक माना जाता है।
जज अहमद जैनी ने कहा कि आतंकवादियों गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में अब्दुर्रहमान दोषी पाया गया था और उसे मौत की सजा सुनाई गई है।