अमृतसर । पंजाब तंदरूस्त मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने आज अमृतसर की वल्ला मंडी में कृत्रिम तौर से पकाए गए आमों के 92 कैरेट नष्ट कर दिये।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी लखविंदर सिंह भागोवालिया ने शुक्रवार को बताया कि विभाग द्वारा आज पंजाब तंदरुस्त मिशन के अंतर्गत मिलावटखोरी और कार्बाइड से पकाए जाने वाले फलों की रोकथाम के लिए मंडी में छापामारी की। उन्होंने कहा कि कैल्शियम कार्बाइड से पकाए गए फलों से कई घातक बीमारियाँ हो सकती हैं।
उन्हाेंने सब्जी मंडी के व्यापारियों को चेतावनी दी कि कृत्रिम रूप से फलों को पकाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भागोवालिया ने व्यापारियों को राईपिंग चैंबरों का प्रयोग करने का मशविरा दिया।