Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
घनश्याम तिवाडी के इस्तीफे पर कटारिया बोले, ये कौनसी तुरूप है?
होम Breaking घनश्याम तिवाडी के इस्तीफे पर कटारिया बोले, ये कौनसी तुरूप है?

घनश्याम तिवाडी के इस्तीफे पर कटारिया बोले, ये कौनसी तुरूप है?

0
घनश्याम तिवाडी के इस्तीफे पर कटारिया बोले, ये कौनसी तुरूप है?
Gulabchand Kataria comments on ghanshyam tiwari's resignation
Gulabchand Kataria comments on ghanshyam tiwari's resignation
Gulabchand Kataria comments on ghanshyam tiwari’s resignation

उदयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धुरविरोधी बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी के खिलाफ बोलने से अब तक बच रहे पार्टी नेता उनके इस्तीफे के साथ ही उनके विरोध में जुबां खोलने लगे हैं।

पार्टी के कद्दावर नेता गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने दो टूक कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी द्वारा त्याग पत्र देने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

कटारिया ने तिवाड़ी के पार्टी से इस्तीफा देने की घटना को सामान्य बताते हुए कहा कि जिस पार्टी ने गांव की गली से उठाकर हिन्दुस्तान में पहचान बनाई है उसे चुनौती देना गलत हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत टकराव किसी से हो सकता है लेकिन पार्टी हमारी मां बाप के समान है और उसको चुनौती देना कौनसी बुद्विमानी हैं।

उन्होंने कहा कि बलराज मधोक जैसे व्यक्ति चले गए तो भी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ा, तो यह कौनसी तुरूप हैं। उन्होंने कहा कि जब से नैकर पहना है देश के लिए पहना है व्यक्ति के लिए नहीं पहना हैं। उल्लेखनीय है कि तिवाड़ी ने आज जयपुर में पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।

भाजपा के बागी नेता और विधायक घनश्याम तिवाडी ने दिया इस्तीफा