अजमेर। अजमेर जिले के नगरीय निकायों के लिए सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए बुधवार को पटेल मैदान में लाॅटरी निकाली गई। इसके परिणामों को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लिफाफों में सील बंद किया गया।
नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए लाॅटरी समिति के समक्ष कम्प्यूटर सें लाॅटरी निकाली गई। लाॅटरी स्वायत्त शासन विभाग द्वारा बनाए गए केन्द्रीकृत साॅफ्टवेयर के माध्यम से निकाली गई।
जिले के समस्त सातों नगरीय निकायों की वर्णानुक्रम के अनुसार लाॅटरी निकली। सर्वप्रथम अजमेर उसके पश्चात ब्यावर की बारी आई। इसके पश्चात बिजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़, पुष्कर तथा सरवाड़ की लाॅटरी निकाली गई।
हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लाॅटरी के प्रिंट आउट पर लाॅटरी समिति के सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर कर सील बंद लिफाफे में आगामी कार्यवाही के लिए सुरक्षित रखा गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक किशोर कुमार, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित समस्त निकायों के अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद भवानी जैदिया उपस्थित थे।