स्मार्टफोन में इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड नॉच डिसप्ले का है। कुछ समय पहले ही नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नॉच डिसप्ले वाले सेग्मेंट में एंट्री करते हुए नोकिया एक्स6 स्मार्टफोन को पस्तुत किया था। नोकिया की ओर से यह फोन फिलहाल चीनी नरकेट में ही बेचा जा रहा है जो जल्द ही भारतीय मार्किट में भी पस्तुत होगा। वहीं अब नोकिया के एक और नए स्मार्टफोन की जानकारी सामनें आ रही है। खबर मिली है कि कंपनी नोकिया के हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया ए1 प्लस पर काम कर रही है और अगस्त माह के अंत में टेक बाजार में दस्तक देगा।
nokia a1 plus के फीचर्स
1.यह फोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 से साथ बाजार में दस्तक देगा।
2.नोकिया ए1 प्लस में एलजी द्वारा बनाया गया ओएलईडी डिसप्ले पैनल दिया जा जाएगा।
3.वहीं इस फोन में अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
4.इस फोन को लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न एंडरॉयड पी पर पेश करेगी।
5.नोकिया ए1 प्लस में 8जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
6.नोकिया ए1 प्लस में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड 6.01-इंच की डिसप्ले दिए जाने की बात भी लीक में कही गई है।
7.फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिनमें 41-मेगापिक्सल, 20-मेगापिक्सल और 9.7-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर होंगे।
8.फोन का कैमरा 4एक्स ज़ूम सपोर्ट करेगा।
9.यह फोन आईपी68 रेटिड होगा तथा फोन में 3,900एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
बहरहाल नोकिया ए1 को लेकर जब तक कंपनी कोई घोषणा नहीं करती तब तक फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर यकिन नहीं किया जा सकता है।