Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल
होम Chandigarh मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल

मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल

0
मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल
मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल
मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल
मेवात के अकेड़ा गांव में खुलेगा युनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल

चंडीगढ़ । हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि प्रदेश में आयुष पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए मेवात के अकेड़ा गांव में राजकीय युनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल खोला जाएगा।

विज ने बताया कि मेवात क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में यह पहला युनानी महाविद्यालय एवं अस्पताल होगा। इसका निर्माण छह एकड़ क्षेत्र में लगभग साढ़े दस करोड़ रूपये लागत से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में युनानी मेडिसन एवं सर्जरी में स्नातक(बीयूएमएस) चिकित्सकों की सीटें होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में आयुष विंग स्थापित किया जाए लेकिन युनानी चिकित्सकों की कमी के कारण इसमें दिक्कत आ रही है।

मंत्री के अनुसार प्रदेश में इस समय 19 युनानी चिकित्सक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं परन्तु इस कॉलेज के खुलने से युनानी चिकित्सा को उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने आयुष की सभी शाखाओं का समान विकास कराने के लिये युनानी कॉलेज बनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में इस समय आठ आयुर्वेदिक तथा एक होम्योपैथिक कॉलेज चल रहे हैं।