Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मैरीलैंड में सामाचार पत्र कार्यालय में गोलीबारी, पांच की मौत
होम World Europe/America मैरीलैंड में सामाचार पत्र कार्यालय में गोलीबारी, पांच की मौत

मैरीलैंड में सामाचार पत्र कार्यालय में गोलीबारी, पांच की मौत

0
मैरीलैंड में सामाचार पत्र कार्यालय में गोलीबारी, पांच की मौत
Five dead in shooting at Maryland newspaper office
Five dead in shooting at Maryland newspaper office
Five dead in shooting at Maryland newspaper office

मैरीलैंड। अमरीका में एनापोलिस प्रांत की राजधानी मैरीलैंड में गुरुवार को एक सामाचार पत्र के न्यूजरूम में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों को मार डाला तथा कई अन्य को घायल कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी से प्रकाशित गजट समाचार पत्र पर हुए इस हमले का उद्देश्य ज्ञात नहीं हो सका है।

ऐनी अरुंडेल काउंटी के कार्यकारी अधिकारी स्टीव शूह ने प्रेस सम्मेलन में कहा कि शूटर हिरासत में है और इस समय उससे पूछताछ की जा रही है।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बता दिया गया है। वाल्टर्स ने कहा कि हमारे विचार और प्रार्थना उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हैं।

ट्रम्प विस्कॉन्सिन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विमान एयर फोर्स वन से वाशिंगटन लौट रहे हैं। ऐनी अरुंडेल काउंटी पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रयान फ्रेशर ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने विस्फोटकों के लिए एनापोलिस में इमारत की जांच की है और इस बात की छानबीन की जा रही है कि इस हमले में कहीं एक से अधिक संदिग्ध हमलावर तो शामिल नहीं थे।

लाइव वीडियो फुटेज में लोगों को इमारत से निकलते हुए और हाथ उपर करके एक पार्किंग स्थल की ओर जाते दिखाया गया है। घटनास्थल पर पुलिस के कई वाहन मौजूद थे।

मैरीलैंड के गवर्नर लैरी होगन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह एक दुखद स्थिति है। हमारे पास अभी तक सभी जानकारी नहीं है, और हम अभी तक सभी जानकारी नहीं दे सकते हैं, लेकिन हमारे पास कई मौत की खबर है।

कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि फिलहाल एनापोलिस गोलीबारी को स्थानीय घटना के रूप में माना जा रहा है और इसका आतंकवाद की घटना से संबंध नहीं है। अधिकारी ने कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) घटनास्थल पर स्थानीय अधिकारियों की सहायता कर रहा है।

खुद को गजट का अपराध संवाददाता बताने वाले फिल डेविस ने ट्वीट किया कि कई लोगों को गोली मार दी गई है जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है।

कानून प्रवर्तन सूत्रों ने सीबीएस न्यूज को बताया कि संदिग्ध हमलावर 20 वर्ष का युवक है जिसकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है। संदिग्ध ने एक शॉटगन का इस्तेमाल किया था।

अधिकारियों ने कहा कि कानून प्रवर्तन ने बाल्टीमोर और न्यूयॉर्क शहर में एहतियात के तौर पर प्रमुख मीडिया कार्यालयों के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक उन्होंने एहतियात के तौर पर प्रमुख सामाचार पत्रों के कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है।