टेक कंपनी आॅनर ने मई महीने में भारतीय बाजार में अपना स्टाइलिश स्मार्टफोन आॅनर 10 को पस्तुत किया था। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स जितनी दमदार है यह फोन देखने में उतना ही स्टाईलिश और शानदार है। कंपनी की ओर आॅनर 10 को 6जीबी रैम में पस्तुत किया गया था। वहीं आज कंपनी ने इस फोन का एक और वर्ज़न आॅनर 10 जीटी भी पस्तुत केर दिया है। यह स्मार्टफोन 8जीबी की पावरफुल रैम के साथ ही अनेको आर्कषक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
honor 10 gt के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.आॅनर 10 की ही तरह इस फोन को भी एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है जिसका फ्रंट और पैनल ग्लास का बना है।
2.यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसमे नॉच मौजूद है।
3.फोन में 2280 × 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।
4.आॅनर 10 इमोशन यूआई 8.1 के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है जो 2.36गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के सबसे ताकतवर चिपसेट किरीन 970 पर रन करता है।
5.वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 जीपीयू दिया गया है।
6.इस फोन को 6जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी से लैस किया गया है तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 128जीबी की है।
7.इस फोन में आपको 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के दो लेईका के कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे जो एलईडी फ्लैश से लैस है।
8.सेल्फी के लिए आॅनर 10 में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लो लाईट में भी बेहतरीन फोटोग्राफ के लिए सेल्फी कैमरा भी फ्लैश लाईट से लैस किया गया है।
9.बेहतर म्यूजिक क्वालिटी कंपनी ने इसमें एके4376 हाई-फाई चिपइनेबल किया है।
10.पावर बैकअप के लिए आॅनर 10 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।