Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में टाटा पावर के विरोध में उतरी कांग्रेस, अफसरों को घेरा
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में टाटा पावर के विरोध में उतरी कांग्रेस, अफसरों को घेरा

अजमेर में टाटा पावर के विरोध में उतरी कांग्रेस, अफसरों को घेरा

0
अजमेर में टाटा पावर के विरोध में उतरी कांग्रेस, अफसरों को घेरा
ajmer congress protest against tata power limited in ajmer

अजमेर। टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अजमेर की जनता के साथ की जा रही अनावश्यक लूट-खसोट के विरोध में मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस ने टाटा भगाओ अजमेर बचाओ कार्यक्रम के तहत टाटा पावर के उच्चाधिकारियों का घेराव कर एवं प्रदर्शन किया।

शहर जिला अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूचना केन्द्र चौराहे से हाथीभाटा स्थित पावर हाउस तक रैली निकाली और नारेबाजी की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पावर हाउस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई जिसके कारण प्रर्दशनकारी अंदर नहीं जा सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत आपूर्ति कंपनी के सीएमडी एम लूथरा से ही मिलकर बात रखने पर अड़ गए।

ajmer congress protest against tata power limited in ajmer

बाद में नगर दंडनायक अरविंद कुमार सेंगवा ने मौके पर प्रदर्शनकारियों को टाटा पावर के कॉर्पोरेट हेड आलोक श्रीवास्तव से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन कांग्रेसी इस पर राजी नहीं हुए।

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सरकार व टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बिजली आपूर्ति नहीं करने, मनमाने ढंग से दाम बढ़ाने आदि मुद्दों पर खुला पत्र भी जारी किया गया।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष विजय जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हेमंत भाटी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल, मनीष सेन, ईश्वर टेहलियानी, राकेश सांखला, राजकुमार तुलसानी, मुजफ्फर भारती, विपिन बैन्सिस, अंकुर त्यागी, शैलेंद्र अग्रवाल, सबा खान, अरूणा कच्छावा, सविता रानी, रागिनी चतुर्वेदी, राजकुमार बाकोलिया, राकेश मेघवाल, हेमंत डोंगरे, चंचल बेरवाल, चंदन सिंह, चंद्रशेखर बालोटिया, अरविंद डोल खेड़िया, जसप्रीत सिंह छाबड़ा, नवीन कोमल, मनीष शर्मा, सुनील धानका, दीपक धानका, मनीष सेठी, सुनील लारा, मोहित मल्होत्रा समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।