हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल जिले में कोटिलिंगाला के समीप बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री के गाेदाम में आग लगने से 13 मजदूरों की जलकर मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दस लोगों की मौके पर ही जलकर माैत हाे गई और बाकी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। इस हादसे में पांच अन्य मजदूर भी झुलस गए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना भद्रकाली फायर वर्क्स के गाेदाम में सुबह हुई और उस समय वहां 25 मजदूर थे।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनाें को पांच पांच लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों को घायल मजदूरों के बेहतर इलाज कराने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और यह भी कहा है कि सरकार अपनी तरफ से इन मजदूरों के इलाज में हर संभव मदद करेगी।