Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक
होम Sports Cricket वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक

वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक

0
वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक
वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक
वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक
वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक

बेकेनहैम । युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ(नाबाद 106) के शानदार शतक और उनकी मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिये 172 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ए ने वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट में दूसरी पारी में अपनी स्थिति सुधार ली।

भारत ने पहली पारी में 133 रन बनाये थे जबकि वेस्टइंडीज़ ए ने 383 रन बनाये। भारत ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुये बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिये हैं। लेकिन वह अभी पहली पारी में 78 रन से पीछे है।

18 साल के पृथ्वी ने प्रथम श्रेणी का अपना छठा शतक बनाया और मयंक अग्रवाल के साथ भारत को संकट से उबार लिया। पृथ्वी ने 82 गेंदों पर नाबाद 106 रन की आक्रामक पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। मयंक 75 गेंदों में नाबाद 60 रन में 12 चौके लगा चुके हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने तीन विकेट पर 148 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 383 रन पर समाप्त हुई। सुनील अम्बरीश ने 165 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 128 रन बनाये। भारत ए की ओर से अंकित राजपूत ने 76 रन पर चार विकेट, नवदीप सैनी ने 78 रन पर दो विकेट और शाहबाज़ नदीम ने 87 रन पर दो विकेट लिये।