Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेप पीड़िता लडकी ने हाईकोर्ट से मांगी गर्भपात कराने की अनुमति
होम Breaking रेप पीड़िता लडकी ने हाईकोर्ट से मांगी गर्भपात कराने की अनुमति

रेप पीड़िता लडकी ने हाईकोर्ट से मांगी गर्भपात कराने की अनुमति

0
रेप पीड़िता लडकी ने हाईकोर्ट से मांगी गर्भपात कराने की अनुमति
Nainital : 16 year old rape survivor seeks uttara khand high court permission to terminate 21 week pregnancy
Nainital : 16 year old rape survivor seeks uttara khand high court permission to terminate 21 week pregnancy

नैनीताल। बलात्कार पीड़ित नाबालिग युवती ने उत्तराखंड हाईकोर्ट से 20 हफ्ते से अधिक का गर्भ गिराने की अनुमति मांगी है। न्यायाधीश मनोज तिवारी ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए नैनीताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेश दिया है कि तीन वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम गठित कर गर्भ परीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाए।

न्यायालय ने पीड़िता की पहचान उजागर नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं। मामले में निर्णायक सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

बलात्कार पीड़िता सोलह वर्षीया युवती और उसकी मां की ओर से प्रार्थना पत्र देकर उच्च न्यायालय से यह मांग की गई है। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि वह बलात्कार की शिकार है। उसके पेट में 20 सप्ताह से अधिक का गर्भ है। घटना के बाद उसे नारी निकेतन हल्द्वानी भेज दिया गया।

इसके बाद गत 16 जून को वह नारी निकेतन से अपने घर लौटी तो मेडिकल परीक्षण में 20 सप्ताह से अधिक का गर्भ का पता चला। चिकित्सकों ने कानून का हवाला देते हुए गर्भपात कराने से इनकार कर दिया।

चिकित्सकों ने बताया कि गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 की धारा 3 के अनुसार 20 हफ्ते से अधिक गर्भ का गर्भपात कराने की अनुमति नहीं है।