Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गलती से बजा अलार्म, स्वीडन टीम का होटल खाली कराया गया
होम World Europe/America गलती से बजा अलार्म, स्वीडन टीम का होटल खाली कराया गया

गलती से बजा अलार्म, स्वीडन टीम का होटल खाली कराया गया

0
गलती से बजा अलार्म, स्वीडन टीम का होटल खाली कराया गया
Sweden evacuate team hotel after false alarm
Sweden evacuate team hotel after false alarm
Sweden evacuate team hotel after false alarm

सोच्चि। रूस में चल रहे फुटबाल विश्वकप में क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले स्वीडन के खिलाड़ियों को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया जब उनके होटल में गलती से फायर अलार्म बज उठा जिसके कारण एहतियातन होटल को खाली कराना पड़ा।

स्वीडन और इंग्लैंड के बीच समारा में क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन जिस होटल में स्वीडन टीम के खिलाड़ी रह रहे थे उसमें सुबह गलती से फायर अलार्म बज उठा जिससे सुरक्षा के मद्देनज़र खिलाड़ियों को उनकी नींद से उठाकर जगाया गया और उनके कमरों को खाली कराया गया।

हालांकि बाद में पता चला कि यह गलती से बजा अलार्म था और होटल में आग जैसी कोई घटना नहीं थी। स्वीडन की टीम वर्ष 1994 के बाद पहली बार विश्वकप क्वार्टरफाइनल में पहुंची है।

स्वीडन टीम के मीडिया अधिकारी ने कहा कि सुबह के केवल साढ़े सात बजे हैं अौर टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। स्वीडन के खिलाड़ी घटना के बाद दोबारा अपने कमरों में सोने चले गए थे।