Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
होंडा रेसरों की दोहरी जीत, 14 साल के मुकैल ने बनाया इतिहास
होम Headlines होंडा रेसरों की दोहरी जीत, 14 साल के मुकैल ने बनाया इतिहास

होंडा रेसरों की दोहरी जीत, 14 साल के मुकैल ने बनाया इतिहास

0
होंडा रेसरों की दोहरी जीत, 14 साल के मुकैल ने बनाया इतिहास

चेन्नई। होंडा के रेसर राजीव सेथू और अनीश शेट्टी ने इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड की पहली रेस की शुरूआत दोहरी जीत के साथ की जबकि चेन्नई के 14 वर्षीय मोहम्मद मुकैल ने इतिहास बनाया।

इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप सुपर स्पोर्ट 165 क्लास में स्थानीय राइडर और होंडा 10 रेसिंग टीम के राइडर राजीव सेथू 7ः51ः210 मिनट में चैकर्ड फ्लैग तक सबसे पहले पहुंचे।

दूसरी पाॅज़िशन से शुरूआत करने के बाद राजीव ने 1ः55ः428 मिनट का सबसे तेज़ रिकाॅर्ड बनाया। शरत कुमार और मथाना कुमार ने तीसरी और चौथी फिनिश पूरी की। शरत 7ः54ः735 मिनट में फिनिश लाईन तक पहुंचे जबकि मथाना ने 7ः58ः062 मिनट लिए।

प्रो- स्टाॅक 165 क्लास 2018 में जीत की हैट्रिक बनाने के बाद होंडा के राइडर अनीश शेट्टी ने सेंथिल कुमार से कड़ी टक्कर ली। अंत में अनीश ने 8ः35ः405 मिनट और सेंथिल ने 8ः36ः455 मिनट लिए। मिथुन कुमार ने सातवीं पाॅज़िशन पर फिनिश किया।

होंडा की फ्लैगशिप सीबीआर 250 आर पर राइड करते हुए अनीश शेट्टी ने दूसरे राउण्ड में 12ः39ः833 मिनट में पहली रेस जीती। अभिषेक वी इसमें 12:39:963 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमित टोपने 12:40:409 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पहले राउंड के विजेेता सेंथिल कुमार ने 12:41:925 मिनट के साथ चौथी फिनिश ली।

सीबीआर 150 आर क्लास रिकाॅर्ड बुक में प्रवेश करते हुए चेन्नई के 14 वर्षीय मोहम्मद मुकैल ने होंडा इण्डिया टैलेन्ट कप-सीबीआर 150 आर क्लास में पहली रेस जीत ली। मुकैल ने मात्र 13ः10.085 मिनट में फिनिश किया और अक्षय मुराली से 17 सैकण्ड आगे रहे, जो दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आनंधु केके ने 13:38:297 मिनट में रेस पूरी की। सबसे कम उम्र के 13 वर्षीय राइडर ज्याॅफ्री एमेन्युल ने चौथी फिनिश ली।