भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौसम विभाग की राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी के मद्देनजर नागरिकों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
चौहान ने आज ट्वीट के जरिए कहा कि राज्य में मानसून सक्रिय है। अगले 48 घंटों में भारी वर्षा की आशंका बतायी जा रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। सरकार ने ऐहतियातन आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं और नागरिकों को भी सतर्क रहना चाहिए। श्री चौहान ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि कोई विषम परिस्थिति बने, तो सभी अपनी क्षमता अनुसार मदद करें।
राज्य में मानसून सक्रिय है, लेकिन पूरे प्रदेश में अभी अच्छी बारिश की दरकार है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी एक दो दिनों में खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, रायसेन और कुछ अन्य जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा शेष जिलों में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है।