Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डॉ. हंसराज हाथी अब नहीं रहेंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथी, आकस्मिक निधन - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood डॉ. हंसराज हाथी अब नहीं रहेंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथी, आकस्मिक निधन

डॉ. हंसराज हाथी अब नहीं रहेंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथी, आकस्मिक निधन

0
डॉ. हंसराज हाथी अब नहीं रहेंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथी, आकस्मिक निधन

मुंबई। टेलीविजन के प्रसिद्ध कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का आकस्मिक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, उन्हें दिल का दौरा आया था जिसके बाद वे नहीं रहे।

dr.hansraj hathi death photo

टेलीविजन इंडस्ट्री से दुखद ख़बर आ रही है। प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के बुरी ख़बर है। इस कॉमेडी सीरियल में मशहूर किरदार डॉ. हंसराज हाथी का निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थी। पिछली रात उन्हें कोमा में

शिफ्ट किया गया था। जानकारी मिली है कि, कवि कुमार आजाद को मीरा रोड स्थित वोकहार्ड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ घंटों पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। यह दुखद और आश्चर्यचकित कर देने वाली ख़बर मिलने के बाद फिल्म सिटी में चल रहे शूट को कैंसिल कर दिया गया है। कवि कुमार, काफ़ी मिलनसार और हंसमुख किस्म के इंसान थे l उन्होंने आमिर खान की फिल्म मेला और फंटूश सहित कई फिल्मों में भी काम किया था l

GALLERY श्री देवी अब नही रही लेकिन उनकी फिल्मो को आप भुला नही पायेंगे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कवि कुमार अाजाद के अचानक चले जाने पर दुख व्यक्त किया है। वे कहते हैं, कवि कुमार आजाद हमारे सीरियल में डॉ. हाथी का किरदार निभाते थे। हमने उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण खो दिया है। वो एक बेहतरीन अभिनेता और एक सकारात्मक इंसान थे। वे हमेशा इस शो से प्यार करते रहे और शूटिंग पर उस समय भी आए जब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने आज सुबह फोन किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इस कारण वे शूट पर नहीं आ पाएंगे। और इसके बाद दुखद ख़बर आई। हम सब बहुत दुखी हैं।