SABGURU NEWS: 4जीबी रैम और 4,230एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ नॉच डिसप्ले वाला OOPO A5
ओपो नॉच डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा वाले एक स्मार्टफोन को लेकर पिछले हफ्ते ही एक लीक सामनें आया था। इस लीक के बाद जहां टेक जगत में फोन की स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे, वहीं इस सप्ताहंत में ओपो ने अपने नए शानदार स्मार्टफोन से पर्दा उठाते हुए इसे ए5 नाम के साथ लॉन्च कर दिया है। ओपो की ओर से यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 1,499 युआन यानि तकरीबन 15,500 रुपये रखी गई है।
ओपो ए5 को कंपनी द्वारा नॉच डिसप्ले सेग्मेंट में ही पेश किया गया है। इस फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। फोन की डिसप्ले को 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर पेश हुआ है तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।
OOPO A5 SPECIFICATION
→ Display – 6.20-inch
→ Processor – 1.8GHz octa-core
→ Front Camera – 8-megapixel
→ Resolution – 720×1520 pixels
→ RAM – 4GB
→ OSAndroid – 8.1
→ Storage – 64GB
→ Rear Camera – 13-megapixel
→ Battery Capacity – 4230mAh