मुंबई । वित्तीय शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफई) के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज बताया कि एनसीएफई का गठन राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा रणनीति के तहत सेक्शन-8 कंपनी के रूप में किया जायेगा। सीईओ का काम कंपनी को प्रशासनिक, रणनीतिक और परिचालन संबंधी नेतृत्व प्रदान करना है। वह कंपनी के निदेशक मंडल के प्रति जिम्मेदार होंगे। उनकी नियुक्ति मुंबई में होगी।
केंद्र के गठन में आरबीआई के अलावा पूँजी बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण और भविष्य निधि नियामक पीएफआरडीए भी सहयोग दे रहा है।