अजमेर। राजस्थान में बजरी पर रोक से बेरोजगार हुए निर्माण श्रमिकों ने आज सरकार की नीतियों के विरोध में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
अजयमेरु भवन निर्माण एवं संनिर्माण कर्मयोगी यूनियन के बैनरतले श्रमिकों ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोजगार दिलाए जाने की मांग की।
यूनियन के अध्यक्ष गणपतलाल गौरा ने कहा कि बजरी पर रोक के चलते बड़ी संख्या में निर्माण कार्य ठप्प पड़े हुए है जिससे मजदूर वर्ग बेरोजगार हो गया है और उनके सामने रोटी के लाले व परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जब तक बजरी पर रोक है तब तक मजदूरों को जीवन बसर करने के लिए प्रतिमाह पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाए।
यूनियन के महामंत्री हरिबाबू शर्मा ने कहा कि यह महज एक प्रदर्शन नहीं बल्कि मजदूरों की भावनाओं व उनकी मजबूरी का प्रदर्शन है जिस पर सरकार को अविलंब ध्यान देना चाहिए।