Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, बीएपी उम्मीदवार सहित 85 की मौत
होम World Asia News बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, बीएपी उम्मीदवार सहित 85 की मौत

बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, बीएपी उम्मीदवार सहित 85 की मौत

0
बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, बीएपी उम्मीदवार सहित 85 की मौत
pakistan : 85 martyred in Balochistan suicide blast; BAP candidate among victims
pakistan : 85 martyred in Balochistan suicide blast; BAP candidate among victims

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार दोपहर को एक आत्मघाती विस्फोट में बलूचिस्तान अवामी पार्टी उम्मीदवार नवाबजादा सिराज राईसैनी सहित बडी संख्या में लोगों की मौत हो गई।

‘डाॅन’ अखबार के अनुसार विस्फोट मस्तुंग से बीएपी के उम्मीदवार सिराज को लक्ष्य बनाकर किया गया। सिराज बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम राईसनी के छोटे भाई थे।

गंभीर रूप से घायल सिराज को चिकित्सकों ने क्वेटा रेफर जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शेष घायलों काे जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान में पीएमएल-एन नेतृत्व गठबंधन से अलग होने के बाद बीएपी का गठन इस वर्ष मार्च में हुआ था।

शुक्रवार से पहले बननू में खैबर पख्तुन्खवा के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले पर भी हमला किया गया। हलांकि वह सुरक्षित बच गए। इस हमले में चार लोगाें की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे। इसी तरह गुरुवार कीे रात खुजदार में भी पीएपी की चुनाव कार्यालय के पास विस्फोट में दो लोग घायल हो गए।