भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ग्वालियर में भारतीय वायुसेना क्षेत्र में अवैध खनन से सुरक्षा को भारी खतरा पैदा हो गया है और इससे मिराज जैसे विमानों को नुकसान हो सकता है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह के कार्यालय की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र स्थित कैंट क्षेत्र में भारतीय वायु सेना का कार्यालय स्थित है। यहां से मिराज जैसे लड़ाकू विमान उड़ान भरते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इन्हें नुकसान न पहुंचे और प्रदूषण न हो, इस दृष्टि से यहां ब्लैक स्टोन खदानों के खनन पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब खनन माफिया के दबाव में फिर से खनन शुरू हो गया है। इससे भारतीय वायु सेना के अधीन इस क्षेत्र में सुरक्षा के साथ मिराज जैसे विमानों को भी खतरा पैदा हो गया है।
श्री सिंह ने कहा है कि क्रेशर चलने से होने वाले प्रदूषण से पूरे क्षेत्र में धुंध छा जाती है, जिससे मिराज विमानों को उड़ान में परेशानी होती है।