लंदन। पूर्व नंबर एक जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने सात बार की चैंपियन अमरीका की सेरेना विलियम्स को शनिवार को 6-3 6-3 से हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में पहली बार महिला खिताब जीत लिया।
36 साल की सेरेना मां बनने के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लेम और आठवें विम्बलडन खिताब की तलाश में थीं और यहां उन्हें 25वीं वरीयता मिली थी। सेरेना शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उनके अभियान को केर्बर ने थाम लिया। इस हार के साथ सेरेना का 24 वां ग्रैंड सलेम खिताब जीतने का सपना टूट गया।
केर्बर ने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और पूर्व नंबर एक सेरेना को कहीं टिकने नहीं दिया। केर्बर 5-3 के स्कोर पर खिताब के लिए सर्विस करते हुए नर्वस दिखाई दे रहीं थीं लेकिन उनके पहले चैंपियनशिप अंक पर सेरेना का बैकहैंड जैसे ही नेट से टकराया वह ख़ुशी से उछल पड़ीं।