अलवर । राजस्थान के अलवर जिले में विदेशी पर्यटकों ने खुशनुमा मौसम में किले, महलों एवं जंगल का भ्रमण कर आनंद उठाया।
ताईवान से आये विदेशी पर्यटकों के 17 सदस्यीय दल ने आज सरिस्का की सदर रेंज के जयपोल, करणी माता, बाला किला, अंधेरी ओर आसपास क्षेत्र का भ्रमण किया। बारिश की वजह से पहाड़ो में झरने बहते दिखाई दिए और पहाड़ो और जंगल मे विभिन्न वन्य जीवो को देख कर प्रसन्नचित दिखाई दिये।
विदेशी पर्यटक भारतीय लोगो से मिलकर उनसे यहां के रीति रिवाज के बारे में भी जानकारी लेते दिखाई दिए। बालाकिला से अलवर शहर का नजारा उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया। इसके अलावा राजा महाराजाओ के समय मे हथियार, तोप बनाने के कारखाने को देखा। इसके अलावा नई तोप का परीक्षण करने के स्थल को भी पर्यटकों ने देखा। एक बार दक्षिण भारत की सबसे बड़ी 18 फ़ीट की तोप का परीक्षण किया गया तब विस्फोट के समय तोप फट गई और हर समय रहने वाले विक्टर डॉग की मौत हो गई थी जिसमे आज भी वह चबुतरा और टूटी हुई तोप है।
थाईवान से आये पर्यटक विल्सन ने बताया कि आज अलवर के सरिस्का का आनंद उठाया। सुबह से बारिश हो रही है इसलिए मौसम शानदार है और भारत विश्व का सबसे ख़ूबसुरत देश है। यहाँ आकर अच्छा लगा।