Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा - संबित पात्रा
होम Delhi राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा – संबित पात्रा

राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा – संबित पात्रा

0
राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा – संबित पात्रा
राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा - संबित पात्रा
राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा - संबित पात्रा
राहुल की जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा – संबित पात्रा

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘मैं कांग्रेस हूं’ वाले ट्वीट को कांग्रेस के मुस्लिम परस्त पार्टी होने संबंधी उनके कथित बयान की स्वीकारोक्ति बताया है और कहा है कि उनकी जिन्नावादी विचारधारा को देश आगे नहीं बढ़ने देगा।

भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि तीन दिनों से देश की जनता श्री गांधी से उनकी तथाकथित मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक और एक उर्दू अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के मुस्लिमों की पार्टी होने के बयान के बाद कुछ सवाल पूछ रही थी कि क्या कांग्रेस देश को बांटने वाली और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। यह भी पूछा है कि क्या आपने यह कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है या नहीं कहा था।

उन्होंने कहा कि एक दिन कांग्रेस चुप रहती है और दूसरे दिन कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नेता नदीम जावेद कहते हैं कि ना तो श्री गांधी ने कुछ गलत कहा है और ना ही उर्दू अखबार ने गलत लिखा है। आज गांधी ने चार पांच पंक्तियों का एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहीं पर भी खंडन नहीं किया है। यदि खंडन नहीं है तो इसे स्वीकाराेक्ति कहा जाएगा। इसका मतलब श्री गांधी का कहना है कि जो भी उन्होंने कहा था, वह उस पर कायम हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह कांग्रेस का सब सोचा समझा षड़यंत्र है। वह संदेश को देने के लिए पहले गुपचुप मीडिया में लीक कराती है। बैठक बंद कमरे में होती है। बाद में उर्दू के अखबार को खबर दे दी जाती है। कांग्रेस पहले कहती है कि अखबार को नोटिस देगी लेकिन अगले दिन उसके नेता नदीम जावेद पुष्टि कर देते हैं।

डॉ. पात्रा ने कहा कि इसके उजागर होने से देश के सेकुलर ताने बाने को हुए नुकसान की भरपायी के लिए श्री गांधी ने रफू करने का प्रयास किया है और ‘विराटस्वरूप’ धारण करके ट्वीट किया, “मैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के साथ हूं। शोषित, उपेक्षित तथा सताए हुए लोगों के साथ। मेरे लिए उनका धर्म, जाति या विश्वास ज्यादा महत्व नहीं रखते। पीड़ितों का दुख दूर कर मैं उन्हें गले लगाती हूं। मैं घृणा और भय को मिटाती हूं। मैं सबसे प्यार करती हूं। मैं कांग्रेस हूं।”