नयी दिल्ली । तेलुगू देशम पार्टी ( तेदेपा) के शोरशराबे के कारण राज्यसभा में आज शून्यकाल नहीं हो सका। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर जरुरी कागजात पटल पर रखवाने के बाद शून्यकाल शुरू करते हुए कांग्रेस के आनंद शर्मा का नाम पुकारा तो तेदेपा के सी एम रमेश अपने सीट पर खड़े हो गये। उन्होंने राज्यसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति दिखाते हुए जोर जाेर से बोलना शुरू कर दिया।
नायडू ने उन्हेें बाेलने की अनुमति नहीं दी और अपने कक्ष में आकर मिलने के लिये कहा। इसके बाद भी रमेश ने बोलना जारी रखा तो समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के सदस्य भी उनके समर्थन में खड़े होकर बोलने लगे। इस पर सभापति ने कहा कि किसी की भी बात कार्यवाही में नहीं जाएगी। इसके बाद भी शोर शराबा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।