Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
honor 9n 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च, देखिये इस स्मार्टफोन के फीचर्स
होम Business honor 9n 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च, देखिये इस स्मार्टफोन के फीचर्स

honor 9n 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च, देखिये इस स्मार्टफोन के फीचर्स

0
honor 9n 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च, देखिये इस स्मार्टफोन के फीचर्स
honor 9n
honor 9n
honor 9n

टेक कंपनी आॅनर भारतीय मार्किट में अपना नया नॉच डिसप्ले वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन आॅनर 9एन को पस्तुत करने वाली है। कंपनी की ओर से इस फोन पस्तुत के लिए मीडिया इन्वाईट भी भेजे जा चुके है। आॅनर 9एन 24 जुलाई को भारतीय मार्किट में पेश कर दिया जाएगा। फोन लॉन्च के पहले ही अब आॅनर 9एन के कलर वेरिएंट की जानकारी भी सामनें आ गई है। कंपनी से जुड़े सूत्रो ने आॅनर 9एन के कलर वेरिएंट की सूचना दी है। वहीं साथ ही इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी वेबपेज के रुप में लिस्ट किया जा चुका है।

honor 9n के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

1.इस फोन को 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया है जिसके उपरी किनारे पर नॉच मौजूद है।

2.यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर पेश किया गया है जिसके साथ हाईसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर रन करता है।

3.इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 जीपीयू मौजूद है।

4.आॅनर 9एन/आॅनर 9आई (2018) को 64जीबी तथा 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

5.इसके बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

6.सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

7.फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है।

8.पावर बैकअप के​ लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।