Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
6जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ asus zenfone max pro m1
होम Business 6जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ asus zenfone max pro m1

6जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ asus zenfone max pro m1

0
6जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ asus zenfone max pro m1
asus zenfone max pro m1
asus zenfone max pro m1
asus zenfone max pro m1

असूस ने अप्रैल महीने में भारतीय मार्किट में अपना सस्ता और दमदार स्मार्टफोन ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को पेश किया था। असूस का यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज अपने इस दमदार स्मार्टफोन को और भी ताकतवर बनाते हुए असूस ने अपने फैन्स को नया तोहफा दिया है। असूस की ओर से भारतीय मार्किट में 6जीबी रैम मैमोरी से लैस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को पस्तुत कर दिया गया है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के इस नए वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है जो आने वाली 26 जुलाई से​ फ्लिपकार्ट पर एक्सक्सूसिव सेल के​ लिए उपलब्ध होगा।

asus zenfone max pro m1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

1.ट्रेंड में चल रही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है।

2.फोन में 5.99-इंच की बड़ी फुलव्यू फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है तथा स्क्रीन को डैमेज से बचाने के लिए इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

3.1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।

4.यह फोन 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज तथा 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वेरिएंट में सेल के ​लिए उपलब्ध हो जाएगा।

5.लईडी फ्लैश से लैस 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

6.सेल्फी के लिए फोन में फ्लैश लाईट से लैस 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

7.फोन के अन्य दो वेरिएंट 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।

8.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।