Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दीपक उप्रेती होंगे राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष
होम Rajasthan Ajmer दीपक उप्रेती होंगे राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष

दीपक उप्रेती होंगे राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष

0
दीपक उप्रेती होंगे राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष
IAS Deepak Upreti appointed as chairman of Rajasthan Public Service Commission
IAS Deepak Upreti appointed as chairman of Rajasthan Public Service Commission

अजमेर। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक उप्रेती को अजमेर स्थित राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर शनिवार को नियुक्ति दे दी। उप्रेती आयोग के 32वें चेयरमैन होंगे।

नियुक्ति के बाद अब आयोग में विभिन्न पदों की परीक्षाएं, साक्षात्कार तथा नियुक्तियां सुगमता से हो सकेगी। लंबे समय से आयोग का रिक्त पद चलने से अनेक फैसले लेने में कठिनाइयां आ रही थी तथा सरकार की योजना के तहत नौकरियां भी नहीं दी जा पा रही थी। आने वाले दिनों में पांच अगस्त से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए भी परीक्षा आयोजित होनी है।

आयोग में अध्यक्ष की 62 वर्ष की आयु सीमा की अनिवार्य चलते दो मई 2018 को डॉ. राधेश्याम गर्ग का इस पद से कार्यकाल समाप्त हो गया था। वे अल्प समय के लिए ही इस पद पर रहे। उन्होंने 18 दिसंबर 2017 को पदभार ग्रहण किया था।

इससे पहले वरिष्ठ अधिकारी ललित के. पंवार 28 सितंबर को सेवानिवृत हो गए थे। पंवार के कार्यकाल में आयोग ने सक्रियता के साथ काम किया था और अब दीपक उप्रेती के नाम की घोषणा के बाद एक बार फिर आयोग की सक्रियता की आशाएं बनी है।

गौरतलब है कि उप्रेती अजमेर के संभागीय आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में एसीएस (गृह) के पद पर है।