जम्मू। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिये को ढेर कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह हीरानगर के बोबीया क्षेत्र में एक सुरक्षा चाैकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर कंटीले ताराें के समीप कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देख उन पर उन्हें रूकने की चेतावनी दी लेकिन जब उन्होंने इसे अनुसना कर दिया तो सुरक्षाकर्मियों ने उन पर गोलियां चलाई जिसमें एक घुसपैठिए की मौत हाे गई है।
बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक राम अवतार ने यूनीवार्ता को बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा एक व्यक्ति मारा गया है।
उन्होंने यह बताया कि यहां सीमा के आस पास बड़़े पैमाने पर जंगली घास उग आई है इसके बाद भी हमारे जवान वहाँ सतर्कता से खोज अभियान चला रहे हैं। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घुसपैठिया एक था या उसके साथ अन्य लोग भी थे।