जयपुर। राजस्थान के जिले चूरु में अपह्रत बालिका रेणुका एवं अपहर्ता के बारे में सूचना देने वाले को आंतकवादी निरोधक दस्ते एवं पुलिस के विशेष अभियान दल द्वारा पच्चीस हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आज बताया कि चूरू जिले के डालमाण निवासी सीताराम जाट ने 29 नवंबर 2013 को अपनी सात वर्षीय पुत्री रेणुका का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने के संबंध में भालेरी थाना में मामला दर्ज कराया था जिसका अनुसंधान स्थानीय पुलिस एवं एसओजी जयपुर द्वारा किया जा रहा है।
मिश्रा ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं एसओजी जयपुर द्वारा बालिका की तलाश के हरसंभव प्रयास किए जाने के बावजूद भी सफलता प्राप्त नहीं होने पर बालिका एवं उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।