मुंबई। भारत में स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रसिद्ध एसआरएल डायग्नोस्टिक ने अपने ब्रांड ‘एसआरएल केयर’ के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक नए प्लेटफार्म के शुरूआत की घोषणा मंगलवार को प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और कंपनी के सीईओ अरिंदम हल्दर ने की।
हल्दर ने कहा कि शेट्टी एसआरएल डायग्नोस्टिक्स की ब्रांड एंबेसडर होंगी। ब्रांड एंबेसडर घोषित करने के कार्यक्रम के दौरान सुरी शेट्टी को ‘क्लब एसआरएल’ जीवन भर के लिए सदस्यता दी गई।
हल्दर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश में कैंसर, दिल की बीमारियों और अस्थमा के मरीजों की मौत के 60 प्रतिशत मामलों का कारण इलाज में देरी होती है। उन्होंने कहा कि देश की स्वास्थ्य प्रणाली में इस तरह का बदलाव लापर चाहिए कि पूरी प्रणाली इलाज से पहले रोकथाम को प्राथमिकता दे।
उन्होंने कहा कि कंपनी एसआरएल केयर के तहत वृहद रूप से पूरे शरीर के परीक्षण के पैकेज की व्यापक रेंज पेश करेगी। लोगों की बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से कंपनी ने यह पहल की है।