शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए आॅफिशियल किया है कि मी ए2 स्मार्टफोन आने वाली 8 अगस्त को भारतीय मार्किट में पस्तुत कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि शाओमी ने कल ग्लोबल मंच पर मी ए2 स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट में पस्तुत किया है।
इसमें 6जीबी रैम और 4जीबी रैम के आॅप्शन मौजूद है। यह फोन 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी मैमोरी पर पस्तुत हुआ है वहीं 6जीबी रैम वेरिएंट के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पस्तुत किया है। भारत में कौन से वेरिएंट लॉन्च होंगे इसका इंतजार करना होगा।
शाओमी मी ए2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99-इंच डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।
2.डिसप्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
3.शाओमी के सभी फोन मीयूआई पर रन करते हैं वहीं मी ए2 को कंपनी द्वारा एंडरॉयड वन इंटिग्रेशन के साथ पेश किया गया है।
4.यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर रन करता है और आगे भी दो साल तक फोन को लेटेस्ट एंडरॉयड का अपडेट मिलता रहेगा।
5.प्रोसेसिंग के लिए मी ए2 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।
6.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
7.सेल्फी के लिए मी ए2 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
8.फोन का सेल्फी कैमरा भी एआई तकनीक से लैस है तथा लो लाईट फोटोग्राफी के लिए इसके साथ फ्लैश लाईट सपोर्ट दिया गया है।
9.मी ए2 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है।
10.वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है।