Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार : पहली बार सेंसेक्स 37 हजार के पार
होम Business शेयर बाजार : पहली बार सेंसेक्स 37 हजार के पार

शेयर बाजार : पहली बार सेंसेक्स 37 हजार के पार

0
शेयर बाजार : पहली बार सेंसेक्स 37 हजार के पार
Sensex created history, first time touched 37 thousand figure
Sensex created history, first time touched 37 thousand figure
Sensex created history, first time touched 37 thousand figure

मुंबई। अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा के बल पर गुरुवार को लगातार पांचवे दिन शेयर बाजारों में तेजी देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 37 हजार अंक के पार निकल गया। इसने पिछले साल जुलाई में 32 हजार अंक के आंकड़े को छुआ था। इस प्रकार एक साल में इसने पांच हजार अंक का सफर तय किया है।

बुधवार के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से 70़15 अंक की और बढ़त बनाता हुआ सेंसेक्स 36928़ 38 अंक पर खुला और शुरूवाती कारोबार में 37014़ 65 अंक पर पहुंच गया। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 37 हजार अंक का आंकड़ा पार किया है। खबर लिखे जाते समय यह 118़ 80 अंक की बढ़त में 36977़ 03 अंक पर रहा।

सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की तेजी स्टेट बैंक के शयरों में देखी गई। बैंकिंग के साथ ही आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार की तेजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बंड़ी कंपनियों के अच्छे तिहाही परिणामों से भी निवेशक बाजार में लिवाल रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30़ 20 अंक की बढ़त में 11162़ 20 अंक पर रहा । इसने इससे पहले 11172़ 26 अंक का आंकड़ा भी छुआ।

सेंसेक्स में ऐसी तेजी वर्ष 2014-15 के बाद पहली बाद देखी गई है जब मार्च 2014 में 22 हजार अंक को छूने के बाद मार्च 2015 तक यह 30 हजार अंक पर पहुंच गया था। उससे भी पहले 2007-2008 में भी ऐसी ही तेजी देखी गई थी। जुलाई 2007 से जनवरी 2008 तक छह महीने में सेंसेक्स 15 हजारी से 21 हजारी हो गया था।

सेंसेक्स के सफर के कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव इस प्रकार हैं

10 हजारी – फरवरी 2006
15 हजारी – जुलाई 2007
16 हजारी – सितंबर 2007
17 हजारी – सितंबर 2007
18 हजारी – अक्टूबर 2007
19 हजारी – अक्टूबर 2007
20 हजारी – अक्टूबर 2007
21 हजारी – जनवरी 2008
22 हजारी – 10 मार्च 2014
23 हजारी – 09 मई 2014
24 हजारी – 13 मई 2014
25 हजारी – 26 मई 2014
26 हजारी – 07 जुलाई 2014
27 हजारी – 02 सितंबर 2014
28 हजारी – 05 नवंबर 2014
29 हजारी – 22 जनवरी 2014
30 हजारी – 04 मार्च 2015
31 हजारी – 26 मई 2017
32 हजारी – 13 जुलाई 2017
33 हजारी – 25 अक्टूबर 2017
34 हजारी – 26 दिसंबर 2017
35 हजारी – 17 जनवरी 2018
36 हजारी – 23 जनवरी 2018
37 हजारी – 26 जुलाई 2018