Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूँ कि केले भी कच्चे नही खरीदता
होम Humor बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूँ कि केले भी कच्चे नही खरीदता

बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूँ कि केले भी कच्चे नही खरीदता

0
बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूँ कि केले भी कच्चे नही खरीदता

पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा –
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं
.
FM वाला – जी हाँ
.
पप्पू – क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है
.
FM वाला – जी हाँ
.
पप्पू – यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही है
.
FM वाला (गुस्से मैं) – हाँ भाई हाँ
.
पप्पू – हेलो पिंकी
अगर मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे
मैं ऊपर टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया
है
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा ह
.
FM वाला – बेहोश
😂😂😂😂😂😂😁😃
इसे कहेते है धमाका
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣


😎रमेश (अपने मकान मालिक से)😎
😎 अंकल जी तुम्हारे मकान में पूरी रात😎
😎 चूहे नाचते रहते हैं।😎

😎मकान मालिक- तो बेटा 800 रूपये किराये में 😎
😎क्या सपना चौधरी नाचने आयेगी।😎


एक 88 वर्ष के बुज़ुर्ग को फ़ोन आया

“दादा ये स्टेट बैंक के म्युचुअल फण्ड ले लो, सात साल में भाव डबल हो जायेंगे.

दादा ने बहुत शानदार जवाब दिया –

“बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूँ कि केले 🍌 भी कच्चे नही खरीदता.”
😂😂