Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हिंदी समाचार -इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली से सफल नेतृत्व की उम्मीद: शास्त्री
होम Sports Cricket इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली से सफल नेतृत्व की उम्मीद: शास्त्री

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली से सफल नेतृत्व की उम्मीद: शास्त्री

0
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली से सफल नेतृत्व की उम्मीद: शास्त्री
Captain Virat Kohli hopes for successful leadership against England: Shastri
Captain Virat Kohli hopes for successful leadership against England: Shastri
Captain Virat Kohli hopes for successful leadership against England: Shastri

लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने भरोसा जताया है कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम में किसी भी मैदान और विपक्षी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता है और वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज करेगी।

भारतीय टीम जहां अपने मैदान पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करती है उसका विदेशी जमीन पर प्रदर्शन आलोचनाओं के घेरे में रहता है। भारत ने वर्ष 2014 की शुरूआत से अब तक विदेशी मैदान पर 25 टेस्टों में केवल नौ में ही जीत दर्ज की है जिसमें पांच उसने श्रीलंका और दो वेस्टइंडीज़ से जीते हैं।

विराट के नेतृत्व में भारत अपनी चुनौतीपूर्ण दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-2 से हार गयी थी। ऐसे में अच्छी फार्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने जा रही पांच टेस्टों की लंबी सीरीज़ को और भी मुश्किल माना जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर एवं कोच शास्त्री ने हालांकि भरोसा जताया है कि मौजूदा भारतीय टीम में बड़े उलटफेर की क्षमता है और विराट के नेतृत्व में टीम जीतने की ताकत रखती है।

उन्होंने कहा“ हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती विदेशी जमीन पर टेस्ट प्रारूप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की है। हमारा मानना है कि भारत में विदेशी मैदान पर खुद को सर्वश्रेष्ठ टीम साबित करने की क्षमता है। मौजूदा समय में कोई भी टीम विदेशी जमीन पर निरंतर नहीं खेलती है। श्रीलंका में अभी दक्षिण अफ्रीका का जो हाल हुआ वह काफी चौंकाने वाला रहा। लेकिन हम इंग्लैंड में अपने पिछले प्रदर्शन को जानते हैं और आगे अच्छा करने का प्रयास करेंगे।”