Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एनआरसी मुद्दा: असम सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात- हिंदी समाचार
होम Northeast India Arunachal Pradesh एनआरसी मुद्दा: असम सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

एनआरसी मुद्दा: असम सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

0
एनआरसी मुद्दा: असम सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
NRC issue: additional security forces deployed on Assam border
NRC issue: additional security forces deployed on Assam border
NRC issue: additional security forces deployed on Assam border

नयी दिल्ली । नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों के नाम छूटने के बाद वहां से अवैध शरणार्थियों की घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए राज्य से लगती सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये हैं।

नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश की सरकारों ने अवैध शरणार्थियों की घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के वास्ते दोनों राज्याें के प्रवेश स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये हैं।

सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सीमावर्ती क्षेत्रों में कम से कम एक माह तक गश्त बढ़ाने अौर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक नागालैंड पुलिस ने अवैध शरणार्थियों का प्रवेश रोकने के लिए असम की सीमा से लगे क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किये हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से सरकार चला रहे नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने साेमवार को एक सार्वजनिक समारोह में कहा कि कार्य संस्कृति और श्रम की गरिमा के अभाव के कारण अवैध शरणार्थी राज्य में घुसते हैं।

उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि अगर वे काम करना शुरु कर देंगे तो बाहर वालों को रोजगार नहीं मिलेगा और अगर उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा तो वे यहां नहीं आएंगे। नागालैंड सरकार ने ग्राम परिषदों से भी सतर्क रहने अौर अवैध शरणार्थियों को उसकी सीमा में घुसने नहीं देने को कहा है।