वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बिना किसी पूर्व शर्त के ईरानी नेताओं से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए वह बिना किसी पूर्व शर्त के ईरानी नेताओं से मिलने के लिए तैयार हैं। श्री ट्रम्प ने कहा,“ यदि वे मिलना चाहते हैं, तो हम मिलेंगे।”
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,“ मैं किसी के साथ भी मिलूंगा। मैं बैठकों में विश्वास करता हूं, विशेष रूप से उन मामलों में जहां युद्ध का खतरा बना हुआ है।”
मई में ट्रम्प ने इस अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी।