नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी तथा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की कीमत में एक अगस्त से बढ़ोतरी की घोषणा की है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 35.50 रुपए महंगा हो जायेगा। इसकी कीमत 754 रुपए से बढ़कर 789.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो जाएगी।
सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 1.76 रुपए महंगा हो जाएगा। अब 14.2 किलोग्राम वाला सिलिंडर 496.26 रुपए की 498.02 रुपए में मिलेगा।
आईओसीएल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बदलाव और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर के अनुरूप रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए हैं।