सैमसंग को लेकर पिछले हफ्ते ही हमनें खबर की थी कि कपंनी अगस्त के पहले हफ्ते में अपनी गैलेक्सी आॅन सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ते हुए गैलेक्सी आॅन8 को पस्तुत करने वाली है। वहीं आज सैमसंग इंडिया ने इस फोन से पर्दा उठाते हुए गैलेक्सी आॅन8 को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने गैलेक्सी आॅन8 स्मार्टफोन 16,990 रुपये की कीमत पर पस्तुत किया है जो 6 अगस्त से सैमसंग आॅनलाईन शॉप के साथ ही ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।
samsung galaxy on8 के फीचर्स
1.इसे 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इनफिनिटी डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में आपको 6-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित है तथा आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।
4.गैलेक्सी आॅन8 में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
5.गैलेक्सी आॅन8 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
6.हां एफ/1.7 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/1.9 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर मौजूद है।
7.सैमसंग का यह फोन डुअल सिम के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन के बैक पैनल पर ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
9.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,500एमएएच की बैटरी मौजूद है।